महराजगंजः दो दिन से नदी में डूबे युवक को तलाशने में एनडीआरएफ टीम फेल, भाई को बचाने बहन नदी में कूदी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के धानी बाजार में मंगलवार की शाम श्यामसुंदर गौतम (19 वर्ष) पुत्र रामविलास ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी थी। दो दिन बाद भी जब युवक नहीं मिला तो उसकी बहन भी अपने भाई को खोजने के लिये नदी में कूद गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एनडीआरएफ टीम
एनडीआरएफ टीम


धानी बाजार (महराजगंज): जनपद के धानी ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी में मंगलवार की शाम एक युवक ने छलांग लगा दी थी। आनन-फानन में लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय गोताखोर भी जब असफल रहे तो पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम का सहयोग लिया। बुधवार की रात तक एनडीआरएफ की टीम के भी सारे प्रयास विफल साबित हुए।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: धानी के राप्ती नदी में कूदी किशोरी, जानें पूरा अपडेट

यह देख युवक श्यामसुंदर गौतम (19 वर्ष) पुत्र रामविलास की बहन ने अपने भाई को नदी में तलाशने के लिए खुद छलांग लगा दी। चूंकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद थी तो उसे बचा लिया गया। गोरखपुर से आई बाढ़ राहत की टीम भी गुरूवार की सुबह से युवक को खोजने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः धानी बाजार में राप्ती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव संतकबीरनगर में बरामद, परिजनों में मची चीख पुकार










संबंधित समाचार