महराजगंज: महाअष्टमी अवकाश के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जानिये इसके पीछे की वजह

महराजगंज में महाअष्टमी के दिन अवकाश घोषित करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पीछे की वजह महराजगंज महोत्सव से जुड़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 October 2022, 6:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त, जिला कार्यकारी सदस्य लवकुश वर्मा तथा सह संयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय अवकाश महाअष्टमी को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में भी अनुमन्य किए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देकर अवकाश घोषित करने की मांग किया है।

ज्ञापन में जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए अपनी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले यह मांग किया है कि जिलाधिकारी कार्यालय के अवकाश तालिका में 3 अक्टूबर को महाष्टमी स्थानीय अवकाश के रूप में सार्वजनिक कालम में दर्ज है। जबकि परिषद में उक्त अवकाश दर्ज नहीं है। महाष्टमी पर्व की महत्ता को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उक्त तिथी को अवकाश घोषित करने की मांग किया है।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि महराजगंज महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के तमाम दिग्गज कलाकार जिला प्रशासन के द्वारा आमंत्रित है। ऐसे में उक्त तिथी को अवकाश घोषित न होने से परिषदीय शिक्षक एवं छात्र भी महोत्सव में सक्रियता से प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। 

इस अवसर पर जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त, जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी सदस्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, आशुतोष कश्यप, जलालुद्दीन अंसारी, लवकुश वर्मा, संजय कुमार चौधरी, पवन कुमार शुक्ल, अभिनव पटेल तथा जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिंहसिंह एवं राकेश कुमार अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Published : 
  • 1 October 2022, 6:00 PM IST

Related News

No related posts found.