महराजगंज: खाली पड़े कई ब्लॉक, मलाईदार पोस्टिंग की आस में कांटा भिड़ाने में जुटे एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी

डीएन ब्यूरो

जिले में कई ब्लॉकों में एडीओ पंचायत के पद खाली पड़े हैं। इन जगहों पर वरिष्ठ सेक्रेटरियों को एडीओ पंचायत का अतिरिक्त चार्ज सौंप कर काम चलाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

विकास भवन (फाइल फोटो)
विकास भवन (फाइल फोटो)


महराजगंज: गैर जनपद से दो एडीओ पंचायत और तीन सेक्रेटरियों का महराजगंज जिले में तबादला हुआ है लेकिन ये सब अभी पोस्टिंग के इंतजार में हैं। अंदर की खबर है कि ये सभी मलाईदार जगहों पर तैनाती  को लेकर विकास भवन में जुगाड़ भिड़ाने में लगे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक जिले में दो एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा गोंडा से तो ब्रजेश त्रिपाठी बस्ती से अपना तबादला करवा कर जिले में आये हैं। इनके अलावा तीन सेक्रेटरी शेषमणि पटेल गोंडा से पिंटू कुमार बस्ती से और राधा बल्लव नायक झांसी से तबादला करा कर जिले में आये हैं लेकिन इनमें से किसी को भी अभी तक ब्लॉक का आवंटन नही हुआ है, ये सभी मलाईदार ब्लाकों में तैनाती के चक्कर में कील-कांटा भिड़ाने में लगे हैं। 

वर्तमान में जिले के तीन ब्लॉक एडीओ पंचायत विहीन है। पनियरा, परतावल,और निचलौल यहाँ पर पुराने सेक्रेटरियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। जिसमें पनियरा में हेमंत, परतावल में गुड्डू प्रसाद और निचलौल में रामकृष्ण को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है तो वहीं नौतनवा ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी मुक्तिनाथ गुप्ता का जब कद बढ़ा तो शासन के आदेशानुसार इनको मिठौरा का एडीओ पंचायत का चार्ज सौंप दिया गया।










संबंधित समाचार