महराजगंज: महाव नाले का विकराल रुप, दहशत बरकरार, डीएम पहुंचे मौके पर

महाव नाले का जलस्तर अब तक का सबसे ऊपरी सतह पर रात में पहुंच चुका था। जिलाधिकारी निरीक्षण को पहुंचे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नेपाल (Nepal) के पहाड़ी इलाकों समेत महराजगंज (Maharajganj) में लगातार मुसलाधार बारिश (Rain) से जनपद की सभी नदियां (Rivers) उफान पर है। ऐसे में नेपाल से निकलने वाली महाव नाला (Mahav Nala) का जलस्तर (Water Level) बीती रात को अबतक के सबसे ऊपरी सतह 12 फीट तक पहुंच चुका था। जिससे बंधे से सटे गांवों (Villages) के लोग दहशत के रात भर जागते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह होते-होते राहत भरी खबर यह मिली की जलस्तर 12 फीट से घटकर 11 फीट हो चुका है। लेकिन अब भी लोगो में भय का माहौल है।

खबर मिलते ही जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना,एडीएम पंकज वर्मा और सिंचाई विवाह के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल मौके पर पहुंचे है।

महाव नाले पर पहुंचे एडीएम और सिचाई विभाग के अफसर 

 

टकराया विशालकाय पेड़, मशक्कत से हटवाया गया

महाव नाले में बह कर आ रहा विशालकाय पेड़ पुल पर ही फंस गया। जिससे पानी के बहाव को कुछ हदतक निकलने में दिक्कत होने के कारण पहुंचे अधीक्षण अभियंता आमोद कुमार सिंह ने किसी तरह जेसीबी से निकलवाकर पानी के बहाव को धार पकड़ाया। लगातार बारिश के कारण फिलहाल नदियों का जलस्तर अब भी दहशत पैदा करने वाला है मौके पर जिला प्रशासन के लोग नजर बनाए है।