Uttar Pradesh: महराजगंज में उड़ी स्वच्छता अभियान की धज्जियां, सालों बाद भी नहीं पूरा हो सका शौचालय का काम

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला लक्ष्मीपुर में सामुदायिक शौचालय का काम सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। इससे आम जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2022, 4:46 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर में सामुदायिक शौचालय न होने की वजह से आम जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत हाईवे के किनारे स्थित ललाईन पैसिया गांव में सालों से सामुदायिक शौचालय का काम अधूरा पड़ा हुआ है।

शौचालय के मौजूदा स्थिति की बात करें तो शौचालय में न तो पानी की टंकी है, न बिजली और न ही कोई शौच करने की सही व्यवस्था है। शौचालय की बेकार हालत के चलते आसपास के इलाकों के लोगों को खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक शौचालय का काम काफी सालों से अधूरा ही पड़ा हुआ है। ब्लॉक के गैर जिम्मेदार व लापरवाह सेक्रेटरी प्रमोद यादव की वजह से अब तक शौचालय को पूरा नहीं किया जा सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान में ग्रामसभा के कुछ लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शौचालय को चालू नहीं किया गया है और इसके बाद भी केयर टेकर को मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं बीडीओ अमरनाथ पांडे ने कहना है कि शौचालय निर्माण से जुड़ा जो भी काम बाकी रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा।