Maharajganj: इंजेक्शन लगाते ही मासूम बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा
कोल्हुई के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही के चलते मासूम की मौत का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान इंजेक्शन (Injection) लगाने के बाद मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिसे लेकर परिजन अस्पताल में जमकर हंगामा कर रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत हुई है। मौके पर कोल्हुई थाने की पुलिस पहुंची हुई हैं।
बुखार होने पर लाए थे अस्पताल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक के पिता नरेंद्र पासवान अपनी पांच साल की बेटी चाँदनी को बुखार होने पर इलाज के लिए एकसड़वा चौराहे पर स्थित राज क्लिनिक अस्पताल में लेकर आए थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई खुद को आग, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
परिजनों का आरोप है कि टायफाईड (Typhoid) होने की बात कहकर डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके थोड़ी ही देर बाद मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। सूचना पाकर कोल्हुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
वहीं हंगामा होते देख डॉक्टर क्लिनिक से फरार हो गया है। चर्चा है कि घटना होने के बाद डॉक्टर नजदीकी पुलिस चौकी में पनाह लिए हुए हैं। फ़िलहाल पुलिस (Police) मामले में परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो बाइकों में भीषण टक्कर.. एक युवक मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
घटना पर बोले सीओ
इस पूरी घटना पर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/