

साप्ताहिक बाज़ार बाइक चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के बजाए वाहन मालिकों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार (शुक्रवार) से बाइक चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिछले कई हफ्ते से बाइक चोरों का कोई गैंग सक्रिय है, जो बाज़ार के दिन कस्बे से बाइक उड़ा देते है। जबकि चौराहे पर पुलिस का पहरा रहता है फिर भी कई सप्ताह से साप्ताहिक बाज़ार के दिन लगातार बाइक गायब होने से एक तरफ जहां चोरों के हौसले बुलंद हो चले है ,वहीं दूसरे तरफ वाहन मालिक अब सहमे हुए है।
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि कोल्हुई पुलिस आज तक किसी भी बाइक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने अब चोरों को पकड़ने के बजाए वाहन मालिकों के खिलाफ ही अभियान शुरू कर दिया है।
दरअसल कोल्हुई पुलिस ने साप्ताहिक बाज़ार के दिन कोल्हुई कस्बे में दुकानों के आगे अनलॉक करके खड़ी की हुई बाइक मालिकों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा अनलॉक बाइकों को उठवाकर एक जगह इकट्ठा करवाया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने बाइक मालिकों को हिदायत दी कि वे अपनी बाइक लॉक कर खड़ी करें, ऐसा नहीं करने पर उनकी बाइक जब्त हो सकती है।
No related posts found.