कोल्हुई कस्बा

महराजगंज: थानेदार की नादानी से कोल्हुई कस्बा बैठा ज्वालामुखी के मुहाने पर, एकतरफा कार्यवाही से आक्रोश
महराजगंज: थानेदार की नादानी से कोल्हुई कस्बा बैठा ज्वालामुखी के मुहाने पर, एकतरफा कार्यवाही से आक्रोश

अटल जी के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने को लेकर महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार कस्बे में रविवार को भाजपा और व्यापारियों के बीच भिड़ंत हो गयी। इस मामले में कोल्हुई पुलिस की नादानी बड़ी घटना का संकेत दे रही है। कल के बवाल के 27 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही तो दूर मामूली निषेधात्मक कार्यवाही तक नही की। इससे नाराज व्यापारियों ने जब कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने उल्टे सत्ता के दबाव में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए व्यापारी पक्ष के दो लोगों को उठाकर थाने ले आयी। इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। मौका-ए-वारदात से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..