महराजगंज: ड्राइवर हत्याकांड में नेपाली युवक गिरफ्तार, कोल्हुई के कार चालक की बीती रात हुई थी निर्मम हत्या, जानिये कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री

महराजगंज जनपद में स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कोल्हुई कस्बा निवासी ड्राइवर हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। इस हत्याकांड में एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे सुलझी यह मर्डर मिस्ट्री

Updated : 4 October 2022, 2:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कोल्हुई कस्बा निवासी कार ड्राइवर श्रवण पाठक की सोमवार रात बेरहमी से हत्या करने के खौफनाक मामले का पर्दाफाश हो गया है। ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मची हुई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टैक्सी ड्राइवर श्रवण पाठक को गोरखपुर से टैक्सी में बैठे व्यक्ति सुदामा चौधरी द्वारा कैंची से बुरी तरह घायल कर दिया गया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी सुदामा फरार हो गया था। पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर रक्त रंजित कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया है।

ड्राइवर श्रवण की हत्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सोनौली पर मुअसं0 158/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा आरोपी की तलाश में थाना सोनौली पुलिस के साथ ही एसओजी टीम व स्वाट टीम को लगाया गया था। 

पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद अभियुक्त सुदामा चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी कोटही माई गांव, पालिका वार्ड नं-3 नौडिहवां थाना मझगांवा जिला रुप्पनदेही राष्ट्र नेपाल का रहने वाला है। 

गिरफ्तार हत्यारोपी से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त मानसिक रुप से परेशान था तथा छोटी सी बात पर क्षुब्ध होकर पास पड़ी कैंची से उसने चालक श्रवण पाठक पर हमला कर दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर वे रक्त रंजित कपड़े भी बरामद किये गये, जिसको घटना को अंजाम देते समय अभियुक्त द्वारा पहना गया था।

बता दें कि कोल्हुई कस्बा निवासी श्रवण नामक ड्राइवर सोनौली-गोरखपुर रूट पर कार चलाता था। सोमवार रात उसकी कार नौतनवां-ठूठीबारी रोड पर पुरैनिहा गांव के पास लावारिस हाल में मिली, जिसके अंदर वह घायल पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने और छानबीन की तो पता चला की कार ड्राइवर को कैंची से कई जगह वार किया गया है। ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में था, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई।

Published : 
  • 4 October 2022, 2:03 PM IST

Related News

No related posts found.