NEET UG Result 2021: महराजगंज के लाल ने किया जिले का नाम रोशन, नीट परीक्षा में मारी बाजी, देखिये VIDEO

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मेडिकल में प्रवेश के लिये नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। नीट यूजी 2021 में महराजगंज के युवा ने भी बाजी मारकर जनपद का नाम रोशन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2021, 5:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: देश में स्नातक चिकित्सा (मेडिकल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के परिणाम एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा घोषित कर दिये गये हैं। इस नीट परीक्षा-2021 में महराजगंज निवासी संकेत शाही ने भी सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता के बाद संकेत शाही को बधा देने वालों का तांता लगा हुआ है। संकेत शाही ने अपनी सफलता की कहानी डाइनामाइट न्यूज के साथ भी साझा की। 

जिले के कोल्हुई कस्बे के निवासी संकेत शाही ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। संकेत शाही ने अपने इस दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संकेत ने आल इंडिया स्तर पर 720 में से 610 अंक प्राप्त कर नीट में जगह बनाई है। संकेत का ऑल इंडिया में 14768 रैंक पर है।

संकेत शाही ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। नीट में संकेत शाही के सफल होने की सूचना के बाद उन्हें कई लोग बधाई दे रहे हैं। क्षेत्र के तमाम लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। 

बचपन से ही मेधावी रहे संकेत ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अगर आप कड़ी परिश्रम करते है तो घर से भी नीट परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित कर सकते है।

संकेत एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। संकेत बड़े पिता धर्मेन्द्र शाही स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद कार्यरत है। इनके बाबा भी पशु विभाग में डॉक्टर रह चुके है।

No related posts found.