महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरण के आरोपी पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, जानिये ये बड़ा अपडेट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे से स्कूली बच्चों के अपहरण के मामले में एक बड़ा नया मोड़ आया है। अपहरण के आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़े अपडेट

Updated : 21 November 2021, 3:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई कस्बे में दो स्कूली बच्चों के अपहरण केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट सबसे पहले आपको डाइनामाइट न्यूज़ देने जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने वांछित अभियुक्त शउद अहमद पुत्र मसूद अहमद निवासी चिलमापुर, थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर, की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया कर दिया है।

पुलिस आरोपी के खिलाफ थाना कोल्हुई में मु0अ0सं0 199/21 धारा 363 आईपीसी दर्ज कर चुकी है। 

एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि जो कोई भी फरार आरोपी के बारे में बतायेगा, गिरफ्तार कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए ऐसी विश्वसनीय सूचना देगा, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके, उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Published : 
  • 21 November 2021, 3:07 PM IST

Related News

No related posts found.