महराजगंज: वित्त राज्य मंत्री ने निजी विद्यालय भवन का किया लोकार्पण

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को एक निजी विद्यालय भवन को लोकार्पण किया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढें इस अवसर पर क्या बोले राज्य मंत्री..

Updated : 5 November 2018, 1:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा खुर्द में नव निर्मित निजी स्कूल का लोकार्पण सोमवार को किया गया। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने स्कूल भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के मौके पर राज्यसभा सांसद/राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर आये थे। सांसद ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः धनतरेस पर सोने-चांदी के सिक्के खरीदते समय ग्राहक इन बातों का रखें ख्याल.. 

 

शिव प्रताप शुक्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में की गई साधना किसी भी इंसान के जीवन को उच्चशिखर तक ले जाने में सक्षम है, बशर्ते यह साधना लगन और विश्वास के साथ की गई हो।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने की महिला की पिटाई

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इच्छा दूबे, अदिति, श्रेया सहित तमाम बच्चियों ने प्रस्तुत नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक विवेक चौरसिया ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज तिवारी ने किया।

इस अवसर पर कैप्टन मानवेन्द्र सिंह, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, अवधेश चौबे, सोमनाथ चौरसिया, ओ ए जोसफ, जगदीश जायसवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, आलोक शर्मा, कृष्णमुरारी सिंह, धीरज तिवारी, अग्निवेश चौबे आदि उपस्थित रहे।
 

Published : 
  • 5 November 2018, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement