महराजगंज: शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने की महिला की पिटाई

महराजगंज में शौचालय की समस्या लेकर पहुंची एक महिला की प्रधान प्रतिनिधि ने पिटाई कर दी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2018, 1:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के धनेवा धनेई ग्राम सभा के गबड़ुआ टोले में प्रधान प्रतिनिधि ने महिला की पिटाई कर दी। पीड़ित महिला ग्राम प्रधान के पास में शौचालय की समस्या के लेकर के गई थी लेकिन प्रधान प्रतिनिधि ने आपा खो दिया, और महिला की पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: परिवारिक विवाद में महिला को जिंदा जलाकर मार डाला

पीड़ित महिला शबरुन निशा ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत मे बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने महिला को बुलवाया था, बातों ही बातों में बात इतनी बढ़ गई की प्रधान प्रतिनिधि लड़ाई करने के लिए तैयार हो गए, और मारपीट करने लगे। महिला की पिटाई से ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है।