महराजगंज: रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

भिटौली थाना और शिकारपुर पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर रात के अंधेरे में पेट्रोल पम्प पर हमला कर तोड़–फोड़ की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 July 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भिटौली थाने के अंतर्गत शिकारपुर पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित पेट्रोल पम्प पर रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने ईंट और पत्थर मार पर तोड-फोड़ किया है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिकारपुर स्थित सिंह आटो ट्रेडर्स पेट्रोल पम्प पर 17 जुलाई की रात 1:20 बजे दो बाइक पर सवार पाँच युवक पेट्रोल पम्प पर ईट और पत्थर से मार कर तोड़फोड़ कर दिए है।

घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके पहले भी यह घटना घट चुकी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीती रात घटना दूसरी बार हुई है। पेट्रोल पम्प प्रबंध ने कार्यवाही की मांग की है।

Published : 
  • 18 July 2024, 12:26 PM IST