महराजगंज: निकाय चुनावों में कानून व्यवस्था के लिये आईजी ने ली समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर आज आईजी मोहित अग्रवाल ने महराजगंज में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपने मातहतों के साथ समीक्षा बैठक की और जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए..

Updated : 8 November 2017, 7:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर आज आईजी मोहित अग्रवाल ने महराजगंज में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपने मातहतों के साथ समीक्षा  बैठक की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में अध्यक्ष के 8 और सभासद के 110 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नगर निकाय निर्वाचन में प्रभावी आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये। आईजी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: सांसद की पसंद सब पर पड़ी भारी, कृष्णगोपाल बने भाजपा प्रत्याशी, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर मुहर

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह समेत सभी क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
 

No related posts found.