महराजगंज: पनियरा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और कार की जोरदार टक्कर

पनियरा में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। पिकअप और कार की जोरदार टक्कर हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) पनियरा (Paniara) में बुधवार का दिन सड़क हादसे (Road Accident) का दौरा रहा। थाना क्षेत्र के बभनौली जंगल (Babhnauli Forest) में दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भीषण हादसे में एक पिकअप (PickUp) और एक कार (Car) आमने-सामने टकरा (Clash) गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों (Protesters) के मुताबिक, कार परतावल से पनियरा की ओर जा रही थी जबकि पिकअप केला लादकर पनियरा से परतावल जा रहा था। इसी दौरान कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप से टकरा गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार चालक सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन चलाए जाते हैं, जिसके कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं।