

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का फर्श उपयोग में आने से पहले ही धस गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेढ़ी में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) के कमरों का फर्श उपयोग में आने से पहले ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ी ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (हेल्थ सब सेंटर) का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन उपकेंद्र के कमरों में लगे टाइल्स फर्श के साथ ही ढह गए हैं, जिससे टाइल्स भी बिखर गए हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि इसका निर्माण किस मानक के अनुसार किया गया कि उपयोग में आने से पहले ही फर्श ढह गया। इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस उपकेंद्र का निर्माण कौन सी संस्था करा रही है। उधर, सीएचसी अधीक्षक बीके शुक्ला ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसका निर्माण कौन सी संस्था कर रही है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण सही स्थिति में होने पर ही उपकेंद्र को हैंडओवर किया जाएगा।