महराजगंज: हनुमान गढ़ी मंदिर से कब्जा हटवाने गये एसडीएम, विरोध कर रहे 4 लोगों को लिया हिरासत में..

महराजगंज के विवादित हनुमान गढ़ी मंदिर से एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा, तहसीलदार, कोतवाल कब्जा हटवाने गये थे। जिसका विरोध कर रहे 4 लोगों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2019, 4:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विवादित हनुमान गढ़ी मंदिर से एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा, तहसीलदार, कोतवाल कब्जा हटवाने गये थे। जिसका विरोध कर रहे 4 लोगों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: समाधान दिवस में डीएम ने जेई को किया सस्पेंड.. दो कानून-गो को कारण बताओ नोटिस जारी

हनुमान गढ़ी मंदिर का मामला काफी दिनों से कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा हनुमान मंदिर के पिछले हिस्से पर आलमारी रख कर कब्जा कर रखे थे और टीना लगवा कर आलमारी मरम्मत का कार्य भी चल रहा था। उसी को आज खाली करवाने एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा,कोतवाल पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस.. जमकर की नारेबाजी

 

इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जय प्रकाश वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,वीरेंद्र वर्मा और किशन वर्मा इन चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं।

No related posts found.