महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का असर, कोटेदार को महंगी पड़ी राशन कटौती, जांच को पहुंची सरकारी टीम

डीएन ब्यूरो

कोटेदार द्वारा गरीबों के राशन में कटौती और शिकायत पर ग्राहकों से गालीगलौज करने की डाइनामाइट न्यूज की खबर का प्रशासन ने लिया संज्ञान लेते हुए मामले की जांच को टीम भेजी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। कोटेदार द्वारा गरीब ग्रामीणों के राशन में कटौती करने और शिकायत पर ग्राहकों से गालीगलौज करने की डाइनामाइट न्यूज की खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच के लिये एक टीम को क्षेत्र में भेजा। अब कोटेदार को यह मामला महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़ें..महराजगंज: घोटालेबाज कोटेदार की दबंगई, राशन में कटौती की शिकायत पर ग्रमीणों से गाली-गलौज और मारपीट 

जांच में जुटी टीम

फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गणेशपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी कृष्ण कुमार और उसका नाबालिक बेटा बीते शुक्रवार की सुबह गांव के कोटेदार के वहां राशन लेने के लिए गए हुए थे। राशन वितरण के दौरान कोटेदार मोतीलाल ग्रामीणों की राशन में कटौती कर रहा था। मां-बेटे ने राशन कम देने का विरोध किया तो कोटेदार मोतीलाल उग्र हो गया।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: भ्रष्टाचार का नायाब मामला.. ई-टेण्डर से पहले ही निर्माण कार्य शुरू, ठेकेदार-विभाग की सांठगांठ उजागर 

 

बताया जाता है कि शिकायत के बाद गुस्से में आये कोटेदार ने मां-बेटे को गाली देने के साथ बिना राशन दिए ही वहां से भगाने लगा। उसके नाबालिग बेटे ने जब इस बात का विरोध किया तो कोटेदार ने उसे पीट दिया था। महिला ने फरेंदा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: घोटाले की जांच के लिये पहुंची सरकारी टीम के सामने भिड़े ग्रामीणों के दो गुट, देखिये VIDEO 

इस खबर को डाइनामाइट न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद जिले के अधिकारी हरकत में आए और आज मामले कि जांच पड़ताल में गांव पहुंच पीड़ित समेत 35 ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में कोटेदार के खिलाफ सभी ग्रामीण एकजुट दिख रहे हैं।
 










संबंधित समाचार