महराजगंज: घोटालेबाज कोटेदार की दबंगई, राशन में कटौती की शिकायत पर ग्रमीणों से गाली-गलौज और मारपीट

डीएन ब्यूरो

घोटेलाबाज कोटेदार की दबंगई और दादागिरी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। राशन में कटौती की शिकायत करने पर कोटेदार ने ग्रामीणों संग न केवल गाली-गलौज की बल्कि नाबालिग से मारपीट भी की। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गणेशपुर में एक घोटेलाबाज कोटेदार की दबंगई की बड़ा मामला सामने आया है। राशन में कटौती की शिकायत पर दबंग कोटेदार पर ग्रामीणों के संग गाली-गलौज और नाबालिग से मारपीट करने का बड़ा आरोप लगाया गया है। कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष और गुस्सा है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा गणेशपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी कृष्ण कुमार और उसका नाबालिक बेटा शुक्रवार की सुबह गांव के कोटेदार के वहां राशन लेने के लिए गए हुए थे। राशन वितरण के दौरान कोटेदार मोतीलाल ग्रामीणों की राशन में कटौती कर रहा था। मां बेटे ने राशन कम देने का विरोध किया तो कोटेदार मोतीलाल उग्र हो गया। वह मां-बेटे को गाली देने के साथ बिना राशन दिए उन्हें भगाने लगा। बताया जाता है कि जब नाबालिग लड़के ने इस बात का विरोध किया तो कोटेदार ने उस लड़के ने उसे पीट दिया। 

यह भी पढ़ें..महराजगंज: सोना साफ करने आये जालसाझों ने दिखाई हाथ की सफाई, जेवरात लेकर रफूचक्कर, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार अपनी दबंगई के बल पर यूनिट के हिसाब से राशन की कटौती करता है। उसके दबंगई से ग्रामीण उसका विरोध नहीं कर पाते हैं। पीड़ित महिला ने फरेंदा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

 

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

इस मामले में आपूर्ति निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कर आरोपित कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। 
 










संबंधित समाचार