महराजगंज: घोटालेबाज कोटेदार की दबंगई, राशन में कटौती की शिकायत पर ग्रमीणों से गाली-गलौज और मारपीट
घोटेलाबाज कोटेदार की दबंगई और दादागिरी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। राशन में कटौती की शिकायत करने पर कोटेदार ने ग्रामीणों संग न केवल गाली-गलौज की बल्कि नाबालिग से मारपीट भी की। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..