महराजगंज: घोटाले की जांच के लिये पहुंची सरकारी टीम के सामने भिड़े ग्रामीणों के दो गुट, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

महराजगंज की एक ग्राम सभा में घोटाले की जांच के लिये पहुंची सरकारी टीम के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े। मौके पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से मोर्चा थामा और ग्रामीणों को शांत कराया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परासखड में विकास कार्यों में कथित तौर पर घोटाले की जांच के लिये पहुंची सरकारी टीम के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गये। प्रधान और शिकायकर्ताओं के बीच तीखी झड़प देखकर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया।  कथित घोटाले के मामले में ग्राम सभा के विकास कार्यों में कथित तौर पर घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी और सीडीओ से की गयी थी।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

शुक्रवार को शिकायतकर्ता की तहरीर पर विकास कार्यों में घोटाले की जांच के लिए प्रशासन द्वारा गठित टीम शुक्रवार को गांव पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। जिससे शिकायतकर्ता  व प्रधान पक्ष के लोग आमने सामने हो गए और एक-दूसरे से भिड़ने लगे। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। जिससे गांव में पुलिस पहुंचने पर स्थिति को संभाला जा सका।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेखौफ चोरों का रातभर गांव में तांडव, नकदी-जेवर समेत लाखों का कीमती माल ले उड़े

यह भी पढ़ें..महराजगंज: धान के खेत में दो पक्षों में चले लात-घूसे, जूतमपैजार और मारपीट से अफरा-तफरी, देखिये वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा परासखाड़ निवासी अनिल कुमार शुक्ल ने ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए डीएम व सीडीओ को पत्र दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शिकायत की जांच के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया। यह टीम मामले की जांच को गांव पहुंची थी। 

टीम द्वारा मामले की बारीकी से जांच पडताल की गयी। मौके पर सेक्रेटरी व अन्य ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी। गांव के लोगों में प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों के प्रति भारी रोष था।टीम ने बताया कि सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है। कुछ जगह भौतिक सत्यापन भी किया गया है। कुछ और साक्ष्य प्रधान से मांगे गए है, जिन्हे मंगलवार तक प्राप्त हो जाने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस ने गांव में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ग्राम प्रधान ने उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रधान का कहना है कि चुनाव नजदीक होने के कारण कुछ लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है।
 










संबंधित समाचार