महराजगंज: धान के खेत में दो पक्षों में चले लात-घूसे, जूतमपैजार और मारपीट से अफरा-तफरी, देखिये वायरल वीडियो

सड़क के किनारे खेतों में खड़ी धान की फसल में दर्जनों नौजवानों के बीच लात-घूसे चलने और मारपीट करने से यहां अफरा-तफरी मच गयी। यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल होने लगा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2020, 11:24 AM IST
google-preferred

पुरन्दरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बरगदवा रामसहाय के पास दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है। खेतों की बीच युवाओं के दो पक्षों में लात-घूसे चलने और जूतमपैजार होने का यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

दो पक्षों के बीच हुई यह मारपीट हैरान करने वाली है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के किनारे खेतों में खड़ी धान की फसल में दर्जनों नौजवान आपस में मारपीट कर रहे हैं और वहीं आसपास के लोगों में अफरा तफरी भी मची है। 

वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि कुछ लोग लक्ष्मीपुर से एलबम की शूटिंग करने बरगदवा रामसहाय के पास आए थे। इसी दौरान बरगदवा राम सहाय व मधुकरपुर महदेवा के मौजूद लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। किसी ने इस मामले का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। 

इस बावत थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। मामला सामने आने पर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।