महराजगंज: भ्रष्टाचार का नायाब मामला.. ई-टेण्डर से पहले ही निर्माण कार्य शुरू, ठेकेदार-विभाग की सांठगांठ उजागर

डीएन ब्यूरो

जिले में ठेकेदार और विभागीय सांठगांठ से भ्रष्टाचार का नायाब मामला सामने आया है। ठेकेदार और विभागीय सांठगांठ के चलते ई-टेंडरिंग खुलने से पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



सिसवा बाजार (महराजगंज): ठेकेदार और विभागीय सांठगांठ के चलते भ्रष्टाचार के नये तरीके कैसे निकाले जा सकते हैं, इसका एक नायाब मामला यहां सामने आया है। नगर पालिका द्वारा ई-टेण्डर खोलने से एक हफ्ते पहले ही ठेकेदार ने विभाग के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। भ्रष्टाचार का यह नायाब मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिले के आला-अधिकारियों से इस मामले की शिकायत कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन 

 

यह मामला सिसवा कस्बे के गोल्डन पिक्चर पैलेस बाइपास रोड़ पर बन रहे आरसीसी नाला निर्माण से जुड़ा है। इस निर्माण कार्य में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस नाले का निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व बिना किसी निविदा के ही आरम्भ हो चुका है। जबकि इस निर्माण कार्य से जुड़ी निविदा 31 अगस्त को खुलनी तय है। मतलब टेंण्डर खुलने से एक हफ्ते पहले ही निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज में इसांनियत शर्मसार, दरिंदे ने दुष्कर्म के बाद मासूम लड़की की निर्मम हत्या की, लोगों में भारी आक्रोश 

जानकारी के मुताबिक सिसवा के गोल्डन पिक्चर पैलेस रोड पर आरसीसी नाला निर्माण के लिये नगर पालिका द्वारा निविदा खोले जाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। परन्तु ठेकेदार व विभागीय सांठ गांठ से ये निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व ही आरम्भ हो गया है। इस मामले को लेकर व्यापार मंडल के जिलामंत्री प्रमोद जायसवाल ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: स्कूल के पास अवैध शराब की दुकानों का संचालन, नौनिहालों-महिलाओं पर खतरा, आबकारी विभाग मौन 

सभी लोगों का मानना है कि मामले में भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है। जनता भी इस बात को लेकर आश्चर्य में है कि जब निविदा खुली ही नहीं तो फिर ठेकेदार द्वारा किस अधिकार से नाले का निर्माण कराया जा रहा है, यह बड़ा जांच का विषय है। निर्माण कार्य जहां शुरू हुआ है, वहां नगरपालिका की पानी की टंकी वाली ट्राली भी मौजूद है, जो विभागीय सांठगांठ को दर्शाती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि कहीं बड़े भ्रष्टाचार का खेल तो नही खेला जा रहा है।

इस संदर्भ में ईओ आशुतोष सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। केस की जाँच करायी जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 
 










संबंधित समाचार