महराजगंज: स्कूल के पास अवैध शराब की दुकानों का संचालन, नौनिहालों-महिलाओं पर खतरा, आबकारी विभाग मौन

डीएन ब्यूरो

विद्या का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल के पास ही शराब की दुकानों के संचालन से नौनिहालों का बालमन भी खट्टा होता जा रहा है। शराबियों के जमावड़े के कारण आम लोगों और छात्रों का यहां से गुजरना दूभर हो गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

शराब की दुकान के लिये लगे बोर्ड
शराब की दुकान के लिये लगे बोर्ड


फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा लेजार-महदेवा रोड पर फरेंदा बुजुर्ग में घनी आबादी व विद्यालय के पास अवैध रूप से अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। मासूम छात्रों के बालपन पर इसका कुप्रभाव लाजमी है। इन दुकानों का लाइसेंस किसी अन्य जगह के लिये है, लेकिन दबंगई और तिकड़मबाजी के चलते इनका यहां अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है, क्योंकि यहां ग्राहकों के रूप में बड़ी आबादी मौजूद है। 

अवैध दुकानों के संचालन से जहां नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाया जा रहा है वहीं स्कूल के पास इनके संचालन से नौनिहालों के जीवन पर भी इसका सीधा दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे मासूम छात्रों, महिलाओं और आम लोगों के मन में असुरक्षा का भाव बना रहता है।

डाइनामाइट न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक उदितपुर के टोला पिपरौली के नाम से अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान का लाइसेन्स बना है। लेकिन इन दुकानों का संचालन फरेन्दा-लेजार महदेवा रोड पर ग्राम फरेन्दा बुजुर्ग में किया जा रहा है। 

इन अवैध शराब की दुकानों के संबंध में नजदीकी विद्यालय के प्रबंधक और ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी महराजगंज से भी शिकायत की है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक फरेंदा को भी मामले की जानकारी दी गयी है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है मामले की जानकारी होने के बाद भी आबकारी निरीक्षक मौन साधे हुए हैं। 

ग्राम प्रधान के अनुसार शराब की दुकान को मनमाने तरीके से आबादी व विद्यालय के पास स्थापित कर दिया गया है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि नियमानुसार किसी धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थान के पास शराब की दुकान संचालित नहीं हो सकती है। बावजूद इसके ठेकेदार ने इसे जबरन चालू करा दिया है। इससे बच्चों का भविष्य संकट में पड़ सकता है। 

शराब की दुकानों के संचालन से यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी आए दिन आपस में मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं। लोगों का कहना है कि आसपास स्थित घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जा चुकी है, फिर भी समस्या बरकरार है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन द्वारा यहां बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
 










संबंधित समाचार