Maharajganj: परतावल के पिपरपाती में करोड़ों की योजनाएं डंप, जानिये वजह

महराजगंज जनपद के परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा पिपरपाती तिवारी में सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 3:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सरकार शहरों से लेकर गांवों तक के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर राशन आदि की सुविधाएं मुहैया करा रही है। लाखों की लागत से भवनों का निर्माण भी कराया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से लाखों की नवनिर्मित बिल्डिंग महज शोपीस बनकर रह गई है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने विकास खंड परतावल के ग्रामसभा पिपरपाती तिवारी (Gram Sabha Piprapati Tiwari) का हाल जाना। स्थानीय नागरिकों से बातचीत में तमाम ऐसे तथ्य निकलकर सामने आए, जिसमें सरकारी योजनाओं का इन्हें कोई लाभ नहीं मिलता पाया गया। 

गंदगी

सफाई व्यवस्था फेल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से नागरिकों ने बातचीत करते हुए कहा कि कभी सफाई कर्मी के दर्शन हो जाएं, तो हम लोग खुद को धन्य मानते हैं। चारों ओर गंदगी बिखरी पड़ी है। इससे संक्रामक बीमारियां (Infectious Diseases) भी तेजी से फैल रही है।

प्रधान पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप तेजी से पांव पसार रहा है लेकिन अब तक फागिंग भी नहीं कराई गई है। दबी जुबान से कुछ नागरिकों ने तो यहां तक कह दिया कि ग्राम प्रधान अपने टोले पर ही विशेष फोकस करते हैं। अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था से इनका कोई सरोकार नहीं है। 

भवन पर हमेशा ताला

मानकों पर गौर करें तो सचिवालय का निर्माण इस उद्देश्य से कराया गया ताकि लोगों को तहसील, ब्लॉक के चक्कर न काटने पड़ें। इसके लिए सप्ताह में ग्राम पंचायत सचिव को भी बैठने के निर्देश हैं, बावजूद इसके इस भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है। ऐसे में ब्लाक, तहसील जाना नागरिकों की विवशता बन गयी है। 

आरोग्य हास्पिटल 

गांव के नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं (Emergency Health Services) उपलब्ध कराने के लिए आरोग्य अस्पताल निर्मित किए गए हैं। पिपरपाती तिवारी में आरोग्य केंद्र का भवन तो बनकर तैयार है किंतु कोई चिकित्सक (Doctor) का अब तक अता पता नहीं है। नागरिकों ने बताया कि 4 दिन पहले यहां एक महिला डॉक्टर आई थी उसके बाद से कोई नहीं आया। 

बोले जिम्मेदार 

उक्त समस्याओं के संबंध में जब ग्राम प्रधान गिरिजेश गुप्ता, सचिव सुमन गुप्ता, एडीपंचायत राधेश्याम सिंह ने बात की गई तो उनके फोन भी रिसीव नहीं हुए। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/