महराजगंज: अफसरों की लापरवाही से सरकारी आवास के दर-दर भटक रहे गरीब, झोपड़ी में पड़ रही हर मौसम की मार

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में देखने को मिला, जहां अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई गरीब तबके के लोग आवास के लिए दर-दर भटक रहे है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): केंद्र सरकार की गरीबो को पक्की छत मुहैया कराने वाली योजना सिर्फ कागज़ों में है इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसका उदाहरण लक्ष्मीपुर ब्लॉक में देखने को मिला, जहां अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई गरीब तबके के लोग आवास के लिए दर-दर भटक रहे फिर भी उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के धोतीयहवा गांव की अनीक्षा ,रामलखन ने डाइनामाइट न्यूज को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि वो सालों से आवास के लिए भटक रही,गांव के जिम्मेदारों से लेकर ब्लॉक तक के चक्कर लगाए फिर भी उन्हें आज तक पक्की छत मुहैया नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि टूटी फूटी झोपड़ी मे मिट्टी की दीवाल के सहारे फूस डालकर झोपड़ी मे रह रहे, बरसात के दिनों मे झोपड़ी से पानी टपकता है,जिससे स्थिति दूभर हो जाती हैं। जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है। अनीक्षा ने बताया कि उसके पति के पक्की आवास का सपना अधूरा रहा गए। वो सरकारी आवास के दर दर भटके पर उनका सपना पूरा नहीं हुआ और परलोक सिधार गए।

अनीक्षा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अगर सरकारी आवास उसे मिलता है तो उसका भी परिवार के साथ पक्के घर ने जीवन यापन आसान हो जाएगा!

डाइनामाइट न्यूज को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मीपूर ब्लॉक में आए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण मे ब्लॉक अधिकारियों की मिलीभगत से 2 दर्ज़न से अधिक गांवों भारी धांधली की गई है।

कई गांवों से लगातार शिकायतें भी आ रहीं। अगर सही तरीके से सरकारी आवास की जांच करा ली जाय कई अपात्र सरकारी आवास का लाभ उठा लिए है जबकि पात्र व्यक्ति दर दर की ठोकरे खा रहा।

Published :