Maharajganj: मधवलिया गोसदन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे गोरखपुर कमीश्नर जंयत नार्लीकर, कर्मचारियों से कही ये बात

गोरखपुर कमीश्नर जंयत नार्लीकर ने सोमवार को महराजगंज जिले के मधवलिया गोसदन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 December 2020, 7:06 PM IST
google-preferred

महराजगंजः गोरखपुर कमीश्नर जंयत नार्लीकर ने सोमवार को महराजगंज जिले के मधवलिया गोसदन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली, साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान गोरखपुर कमीश्नर जंयत नार्लीकर के साथ महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल भी मौजूद थे। नीरीक्षण के दौरान उन्होंने गोसदन मधवलिया में स्थित कर्मियों से गायों के भूसा, रख रखाव और पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली।  

औचक निरिक्षण के दौरान कमीश्नर जंयत नार्लीकर ने कहा कि पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था बेहतर है। साथ ही कहा की गायों के चारों के लिए पुवाल की व्यवस्था गोसदन पर की गई है।

Published : 
  • 28 December 2020, 7:06 PM IST