चारा चोर आईएएस अमरनाथ उपाध्याय के बहाली पर महराजगंज में खड़ा हुआ बवाल, भाजपा के चंद नेताओं की हरकत से योगी समर्थक नाराज
यूपी के ईमानदार और कर्मठ सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय कार्यकाल के दौरान महराजगंज के एक सफेदपोश नेता द्वारा हर बात-बेबात पर उनसे कंपटीशन किया जाता था लेकिन सीएम योगी ने बड़प्पन दिखाते हुए कभी भी इस नेता को तनिक भी महत्व नहीं दिया। एक समय दोनों का राजनीतिक कद पद के लिहाज से बराबर था। बदले दौर में योगी सीएम बन गये, उसके बाद तो इस नेता के अंदर ही अंदर जलन की सीमा ही नहीं रही। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: