महराजगंज: जिलाधिकारी ने किया चर्चित गोसदन मधवलिया का औचक निरीक्षण, दिये ये सख्त आदेश

सोमवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने चर्चित गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया और इस मौके पर उन्होंने कई सख्त आदेश भी दियेै। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2021, 6:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार चर्चित गोशादन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया और कई सख्त हिदायतें भी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं के रहने के स्थान, उनके चारा व भूसा और इलाजरत पशुओं को भी देखा। गोसदन के अंतर्गत संचालित वर्मीकम्पोस्ट संयंत्र का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने गोसदन के रख-रखाव पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पशुओं के दाना-पानी, हरा चारा और भूसा आदि की व्यवस्था को सुचारू रखने की जरूरत है। उन्होंने रोगग्रस्त पशुओं के बेहतर इलाज को भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंशीय पशुओं का संवर्धन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। अतः इस विषय मे कोई भी चूक माफ नही किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी  डॉ० आर०पी० सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 

No related posts found.