महराजगंजः प्रदेश स्तरीय वालीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन शुरु

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वालीबाल व कबड्डी टीम का चयन व ट्रायल प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वालीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन शुरु
वालीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन शुरु


महराजगंजः (Maharajganj) पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay) जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 9 से 11 सितंबर को अयोध्या में प्रदेश स्तरीय पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता (Volleyball Competition) का आयोजन किया गया है। 18 से 20 सितंबर को गोंडा में प्रदेश स्तरीय पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi ) का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। 

वालीबाल में चयन 
प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए 4 सितंबर को प्रातः 10 बजे से वालीबाल के इच्छुक खिलाडी स्टेडियम में अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं। स्कूल/कालेज के सीनियर खिलाड़ी ही इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। विद्यालय द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो के साथ आना होगा। 

कबड्डी में ट्रायल
10 सितंबर को प्रातः 10 बजे से स्टेडियम में कबड्डी के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। 

मंडलीय चयन 
प्रदेश स्तरीय पुरूष सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता में 6 सितंबर को मंडलीय चयन में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज से चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 12 सितंबर को कबड्डी के लिए मंडलीय चयन होगा। 

स्टोरी अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार