Maharajganj: चौपाल कार्यक्रम में अचानक पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष, किया ये बड़ा काम

महराजगंज जनपद के जखिरा चौकी अंतर्गत ग्राम पकडियार विशुनपुर ग्राम सचिवालय में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 1:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली थाना (Ghughli Police Station) के जखिरा चौकी अंतर्गत ग्रामसभा पकडियार विशुनपुर में चौपाल कार्यक्रम (Chaupal Program) का आयोजन किया गया। घुघली थानाध्यक्ष रामचरन सरोज (Ramcharan Saroj) अचानक चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मिशन शक्ति फेज 5 के तहत हेल्पलाइन नंबरों की विस्तार से लोगों को जानकारियां दी।

उन्होंने 1090, 1098, 102, 108, 112, 181, 1930 के बारे में बताया। उन्होंने गार्जियनशिप एक्ट (Guardianship Act) व पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के बारे में नागरिकों को बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने बच्चों की छोटी से लेकर बड़ी हरकतों पर नजर रखें। पुलिस मित्र बनकर उनकी सहायता करेगी। 

ये रहे मौजूद

चैपाल कार्यक्रम में जखिरा चौकी प्रभारी रमेशपुरी, एसआई दीपक मिश्रा, रूचि, महिला आरक्षी आरजू सिंह, नीता, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, मुन्ना शर्मा, अभय राजभर के अलावा ग्रामप्रधान व समूह की महिलाएं मौजूद रही। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/