महराजगंजः पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- सिर्फ कागजों में हुआ विकास

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महराजगंज से पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने जिले में विकास के दावे करने वाली प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जितेंद्र सिंह का कहना है कि BJP ने महराजगंज में सिर्फ कागजों में विकास किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, क्षेत्र की समस्या को लेकर क्या बोले पूर्व सांसद



महराजगंज: जनपद दौरे पर आये महराजगंज के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनके संसदीय कार्यकाल में महराजगंज को काफी प्रयास के बाद जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ और उन्होंने महराजगंज में बदलाव लाने का भरसक प्रयास किया। उसके बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गयी और उन्हें भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला।      

यह भी पढ़ेंः देखें VIDEO, बेटे अभिजीत की हत्या के आरोपों पर क्या बोले UP विधान परिषद के सभापति रमेश यादव  

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय में पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह

 

इसके बाद जो भी प्रतिनिधि यहां चुने गये उन्होंने केवल झूठे वायदे किये। वर्तमान में तो केंद्र व राज्य की सरकारें केवल कागज व भाषण के जरिये विकास कार्य कर रही है। जमीनी हकीकत ये हैं कि जिले में एक तरफ सड़कें बन रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ टूटती जा रहीं हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों का पूरा कर्जा माफ किया था। अगर भविष्य में केंद्र में कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज रही तो किसानों की समस्यों को कांग्रेस जरूर दूर करेगी। 

गठबंधन पर क्या बोले पूर्व सांसद?        

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः खुद बीमार पड़ा सदर अस्पताल, अव्यवस्थाओं की यहां भरमार  

 

 

UP में गठबंधन को लेकर भी बोले पूर्व सांसद

 

पूर्व सांसद ने कहा सपा, बसपा व अन्य पार्टियों के बीच गठबंधन की बात चल रही है। स्थिति साफ हो जाने पर स्पष्ट हो जायेगा कि यह क्षेत्र किस पार्टी के लिए रिक्त होता है। उन्होंने कहा वे कांग्रेस पार्टी के ईमानदार सिपाही हैं जो भी निर्णय होगा उसे स्वीकार करेंगे।  

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: मां दुर्गा की आकर्षक शोभा यात्रा ने मोहा मन, युवाओं ने दिखाये दिलचस्प करतब  

कमीशन ख़ोरी के चलते टूटती जा रही बनी सड़कें

पूर्व सांसद ने कहां कि जिले में बन रही सड़कों में कमीशनखोरी इस तरह बढ़ गयी है कि एक तरफ से सड़कें बन रही हैं तो वही सड़कें दूसरी तरफ से टूटती जा रही हैं।
 










संबंधित समाचार