महराजगंजः खुद बीमार पड़ा सदर अस्पताल, अव्यवस्थाओं की यहां भरमार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सदर अस्पताल में मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की भी तादाद बढ़ने लगी है। अस्पताल में जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं जो अलग ही हकीकत बयां कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़े अस्पताल में किन सुविधाओं का है अभाव



महराजगंजः मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही बीमारियां भी लोगों को जकड़ने लगी है। वहीं महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अब मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो यहां कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीजें सामने आई जिससे अस्पताल के इंतामाजात की पोल खुलती जा रही है।     

 

अस्पताल परिसर के आधुनिक चीर घर में फैली गंदगी

 

अस्पताल परिसर में जगह- जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है। यहां नालियों का गंदा पानी परिसर में बने एक गड्ढे में जाकर जमा हो गया। जिससे यहां पर मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है। अगर स्वास्थ्य विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो यह परेशानी और बढ़ सकती है।   

 

अस्पताल में भरा नाली का गंदा पानी

 

यहां पहुंच रहे मरीजों के तीमरादारों का कहना है कि अस्पताल में फैली अव्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग को जल्द दूर करना चाहिये। उनका कहना है कि अस्पताल परिसर में ही नाला बह रहा है। इससे यहां पर मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा है।    

 

नाली के पानी में मच्छरों के प्रजनन की आशंका

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इसी के साथ मच्छरों के पनपने से यहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी पेश आ सकती है। अगर अस्पताल में इन खामियों को जल्द दूर नहीं किया गया तो कुछ दिनों में ही अव्यवस्थायें यहां पर अपना प्रकोप दिखायेंगी।










संबंधित समाचार