महराजगंज पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी को किया गिरप्तार, जानिये अभियुक्त के कारनामे

महराजगंज जनपद के साइबर टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2024, 7:12 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फर्जी वेबसाइट से आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला एक अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त फर्जी दस्तवेज बनाने के साथ ही साइबर फ्राड में भी लिप्त था। साइबर थाने की पुलिस ने इस अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है। 

अभियुक्त की पहचान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सराय पिठा हडिया जनपद प्रयागराज पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 14/2024 धारा 319 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 (2), 340 (2), बीएनएस व 66 (डी) आईटी एक्ट की कार्रवाई की है।

बोले प्रभारी
इस संबंध में साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव ने बताया कि अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।