महराजगंज: पुलिस टीम ने किया कोल्हुई कस्बे में फ्लैग मार्च, जानिए पटाखों पर बड़ा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में दीपावली त्योहार को लेकर कोल्हुई पुलिस ने कस्बे में मार्च किया। पटाखों की बिक्री पर सीओ ने दिशा निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

सीओ भी रहे साथ
सीओ भी रहे साथ


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के कस्बे में क्षेत्राधिकारी और पुलिस टीम ने कस्बे में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 CO समेत नौ इंस्पेक्टर हुए इधर-उधर

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और CO फ़रेंदा ने स्थानीय पुलिस के साथ कोल्हुई कस्बे के तिराहे से लोटन रोड और परसौना तिराहे समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च कर जनता में सुरक्षा का अह्सास दिलाया।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: बिना वाजिब कारण सीओ निचलौल ने की दारोगा के अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति, एसपी हुए नाराज, एएसपी को सौंपी जांच

पटाखों की बिक्री को लेकर दिशा-निर्देश
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान CO अनिरुद्ध कुमार ने बताया दीपावली पर पटाखों की बिक्री शासन द्वारा मिले दिशा निर्देशों के तहत सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए कस्बे के बाहर पटाखे की दुकान लगेंगी और सुरक्षा उपकरण साथ रखने अनिवार्य होंगे।










संबंधित समाचार