DN Exclusive: महराजगंज में प्रशासन की नाक के नीचे खाद तस्करी जोरों पर, तस्कर नेटवर्क के सामने पुलिस नेटवर्क फेल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में खाद तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है। प्रशासन के नाक के नीचे बेखौफ तस्कर अपना काम कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुड़वा घाट पर खाद नेपाल ले जाते तस्कर
बुड़वा घाट पर खाद नेपाल ले जाते तस्कर


कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बॉर्डर के इलाकों में खाद तस्कर बेखौफ होकर प्रशासन के नाक के नीचे से जोरों पर खाद तस्करी कर रहे हैं। तस्करों के नेटवर्क के आगे पुलिस नेटवर्क पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में खाद की किल्लत हो रही और किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं कोल्हुई थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में तस्कर बेखौफ होकर खाद तस्करी का धंधा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबित, कोल्हुई थाना क्षेत्र के बुड़वा घाट रास्ते से तस्करों द्वारा भारत से नेपाल में भारी मात्रा में खाद तस्करी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शातिर तस्कर कोल्हुई के आसपास के दुकानदारों से बिना आधार कार्ड व किसान बही के ऊंचे दामों पर खाद खरीद लेते हैं और उन्हें साइकिल और बाइक के माध्यम से कैरियर तस्करों के हाथों बॉर्डर क्षेत्र के गोदामों में इकठ्ठा कर लेते हैं। इसके बाद फिर मौका देखते ही नदी के उस पार नेपाल पहुंचा देते है। इन तस्करों को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।

ऐसा कोई पहली बार नहीं हैं, हर साल इन तस्करों की यही कहानी रहती है। 

प्रसाशन अगर दुकानदारों पर लगाम लगाए और इनके स्टॉक का मिलान करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। तस्करी के कारण भारतीय क्षेत्र में किसानों को सीजन के टाइम खाद की नहीं मिल पाती, खाद की किल्लत के कारण किसानो को महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती है।










संबंधित समाचार