महराजगंज: स्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शासन द्वारा आज टैबलेट वितरण योजना का कार्यक्रम भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा लाभार्थियों को टैबलेट बांटा गया। इस दौरान छात्र, छात्राओं के बीच 85 टैबलेट का वितरित किये गये। इस दौरान स्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आये।

जानिए कैसे उपयोगी होगा छात्राओं के जीवन में  टैबलेट
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए स्नातकोत्तर की छात्रा दिव्या पांडे ने बताया कि वह टैबलेट पाकर बहुत खुश हैं। इससे ऑनलाइन क्लास करने में मदद मिलेगी। फरहाना, प्रीति मिश्रा, सोनम गुप्ता, नासिमा, श्वेता, रागिनी आदि छात्राओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि टैबलेट वितरण शासन की सबसे उपयोगी योजना है। इससे हम घर बैठे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। घर की परिस्थितियां अगर ऐसी है कि बाहर जाकर पढ़ न सकें तो ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर से कर अपने सपनों की मंजिल को छू सकेंगी। 

कॉलेज के प्रबंधक संजीव राय ने बताया कि यह योजना शासन की बहुत ही उपयोगी योजना है। छात्र टैबलेट का उपयोग कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड़ पाएंगे।