महराजगंज: बिजली विभाग के अभियान से जनता में खलबली, कई उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन, जानिये पूरी कहानी

जनपद में शुक्रवार को बिजली विभाग के अभियान से लोगों में भारी खलबली मच गई। विभाग ने बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 September 2021, 5:53 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार  (महराजगंज): विद्यत विभाग द्वारा शुक्रवार को छेड़े गये अभियान से क्षेत्र की जनता में भारी खलबली मच गई है। बिल बकाएदारों के खिलाफ विभाग की ओर से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। विभाग ने सिसवा कस्बे में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरु करेत हुए कम से कम तीन दर्जन लोगों के कनेक्शन काट दिये। 

डाइनामाइट न्यूज के स्थानीय संवाददाता के मुताबिक विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों व शासन के आदेश पर बकाया वसूली के लिए शुक्रवार को सिसवा कस्बे में 10  हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया गया। इस दौरान सिसवा नगर के गोपालनगर तिराहा, अमरपुरवा मौहल्ला, बैक रोड़, सहित नगर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाकर 35 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में उपखंड अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराएं या विभागीय अनुमति के कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपभोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। उपभोक्ताओं के पास लाखों रूपये का राजस्व बकाया है। लेकिन लोग जमा करने में दिलचस्पी नही ले रहे है।

शुक्रवार को चलाए गए इस अभियान में सिसवा नगर में कुल 35 कनेक्शन काटे गए।  इस दौरान उपखंड अधिकारी अरूण यादव के नेतृत्व में गठित छापेमारी टिम में अवर अभियंता चंदन यादव, मनोज गुप्ता, जमील अहमद, पप्पू साहनी सहित लाइनमैन मौजूद रहे।

Published : 
  • 10 September 2021, 5:53 PM IST