महराजगंज में आधी रात को चुनावी बवाल: बीच सड़क पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बलदाऊ सिंह और नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के बीच मारपीट

डीएन ब्यूरो

सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पुलिस ने जबरदस्त लापरवाही बरती है। पहले से तप रहे मामले में खुफिया तंत्र और पुलिस महकमा हालात के बिगड़ने का अंदाजा लगाने में पूरी तरह विफल रहा है। नतीजा आधी रात का बड़ा बवाल हो ही गया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

मारपीट के बाद थाने में लाये गये आरोपी
मारपीट के बाद थाने में लाये गये आरोपी


महराजगंज: सदर ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर बीती आधी रात को बीच सड़क पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बलदाऊ सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के बीच जोरदार मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता पहुंचे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर ब्लाक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सोनी कश्यप पत्नी विवेक गुप्ता और निर्दल प्रत्याशी अनिता देवी पत्नी साधु गुप्ता ने नामांकन गुरुवार को किया था। इस नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ था।

कृष्ण गोपाल जायसवाल (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

भाजपा समर्थित प्रत्याशी का तो नामांकन शांति से पुलिस की देखरेख में हो गया लेकिन जब बारी निर्दलीय प्रत्याशी अनिता के नामांकन की आय़ी तो नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल अपने कुछ सहयोगियों के साथ सदर ब्लाक के गेट पर पहुंच रोकने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल को धक्का देकर ब्लाक में घुसने से रोका तब जाकर निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन हुआ।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

नगर पालिका चेयरमैन की इस हरकत ने निर्दलीय प्रत्याशी खेमे के करमहां निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख बलदाऊ सिंह को मौका दे दिया। इसी बीच बलदाऊ सिंह को यह खबर मिली कि कृष्ण गोपाल ने अपने निजी कन्हैया गेस्ट हाऊस में तमाम बीडीसी सदस्यों को जबरन छिपा कर रखा है। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

इस खबर के बाद वे अपने समर्थकों के साथ नगर में पहुंचे तभी आधी रात सवा बारह बजे के करीब स्टेट बैंक के पास बलदाऊ सिंह और कृष्ण गोपाल जायसवाल के बीच मारपीट हो गयी। काफी देर तक हो रहे बवाल और गाली गलौज के बीच पुलिस पहुंची और फिर सत्ता के दबाव का खेल शुरु हुआ।

 

बलदाऊ सिंह (फाइल फोटो)

सत्तारुढ़ चेयरमैन खेमे की और से विवेक गुप्ता की तहरीर पर बलदाऊ सिंह खेमे के 4 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत की गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 330/21 के तहत धारा 147, 148, 149, 171ग, 2क, 506 आईपीसी, 7 सीएलए के तहत 4 नामजद बलदाऊ सिंह, सूर्य बहादुर सिंह, जमशेद, अख्तर समेत 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलदाऊ सिंह और उनके पुत्र सूर्य बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर उनके 3 असलहों को जब्त किया गया है। 

एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि खबर मिलते ही मैं मौके पर गया था और अब मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है। 










संबंधित समाचार