महराजगंजः धानी बाजार में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, बुजुर्ग की मौत, कई लोग घायल

महराजगंज जनपद के धानी बाजार के कोइलाडांड़ में दाह संस्कार में जा रही ट्रैक्टर ट्राली का अचानक स्टेयरिंग जाम हो गया और वाहन पलट गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2024, 4:34 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोइलाडांड़ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लोग धानी ब्लॉक के कोइलाडांड़ जा दाह संस्कार करने जा रहे थे। अचानक मोड़ के पास ट्रैक्टर की स्टेयरिंग जाम हो गई और ट्राली पलट गई। सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजा गया। चिकित्सक अभी इलाज कर ही रहे थे कि घायल पल्टू (55 वर्ष) पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम उटिया टोला भुचहा थाना उसका बाजार ने दम तोड़ दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी, थाना इंचार्ज, चौकी इंचार्ज भी पहुंचे।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक अन्य घायलों का उपचार जारी रहा। 

Published : 
  • 22 October 2024, 4:34 PM IST

Advertisement
Advertisement