

महराजगंज जनपद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। गुरूवार शाम को कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये गये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने गुरूवार शाम को जनपद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। महिला थानेदार, निचलौल, सोहगीबरवा समेत आठ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक लवकुश सिंह को भिटौली से सोहगीबरवा का थानेदार बनाया गया है।
देवेंद्र सिंह को गैर जनपद भेजा गया है।
प्रियंका मौर्या को महिला थानेदार, मनीषा सिंह प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी निचलौल, जटाशंकर थाना चौक, अनघ कुमार को चौकी प्रभारी से सोनौली से चौकी प्रभारी बागापार बनाया गया है।
इसके साथ ही अभय नारायण सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर सोनौली का चौकी प्रभारी बनाया गया है।