महराजगंजः डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा पांडालों का किया निरीक्षण, दिये ये आदेश

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे में स्थापित दुर्गा-पूजा पांडालों का डीएम व एसपी ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निरीक्षण पर डीएम-एसपी
निरीक्षण पर डीएम-एसपी


सिसवा बाज़ार (महराजगंज): दुर्गा-पूजा महोत्सव के अष्टमी के दिन सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन रोड़ समेत कई जगहो पर बने पांडालों का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिसवा कस्बे में बने पंडालों का डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सत्यापन का निर्देश दिया जबकि झूले व लोकायान का रख रखाव का जायजा लिया। उसके बाद मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, महाविद्यालय के बाथरूम में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एसपी ने किया मौके का निरीक्षण

उसके पश्चात रेलवे स्टेशन पर बने महिष्मति महल पांडाल का निरीक्षण किया। 

सत्यापन का निर्देश 
पांडालो का निरिक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को अग्निशमन, इलेक्ट्रिक, पीडब्ल्यूडी को सत्यापन का निर्देश किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा नगर के युवक पर थर्ड डिग्री टार्चर करना चौकी इंचार्ज अमित सिंह को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाईन हाज़िर

इस दौरान, एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम, अधिशासी अधिकारी शैलेश गुप्ता, थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी बृजभान यादव व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, सभासद जितेंद्र वर्मा, रोशन मद्धेशिया, गंगासागर जायसवाल आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार