महराजगंज: हाईकोर्ट के आदेश पर गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध मकान और मार्ग ध्वस्त

डीएन ब्यूरो

उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने गांव में बुलडोजर चलवाकर कई अवैध मकानों और मार्गों को ध्वस्त करा दिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में भारी हड़कंप
प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में भारी हड़कंप


महराजगंज: जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित घुघली बुजुर्ग गांव में उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर साईं तेजा सीलम के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रास्तों समेत कई अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गांव के असगर नामक एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट में अवैध निर्माण के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि गांव के कुछ लोग सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण करके घरों का निर्माण कर चुके हैं। 

इस मामले में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद सुनवाई पूरी होने पर उच्च न्यायालयों ने इस रास्ते पर अवैध रूप से बने करीब 30 घरों को ध्वस्त कर रास्ता खाली कराने का फरमान जारी कर दिया। 

हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसडीएम की उपस्थिति में भारी संख्या में फोर्स व राजस्व कर्मियों के साथ घरों को ध्वस्त करा दिया। अपनी आंखों के सामने गिराए जा रहे हैं घरों को देखकर अतिक्रमणकारी भारी पुलिस बल के चलते विरोध भी न जता सके। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों में भरा हड़कंप मचा रहा। 
 










संबंधित समाचार