महराजगंज: पनियरा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

पनियरा-मुजुरी मार्ग पर ग्राम सभा माधोनगर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 August 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): स्थानीय थाना क्षेत्र के पनियरा-मुजुरी मार्ग पर ग्राम सभा माधोनगर में बुधवार को दिन में करीब बारह बजे हरिलाल मौर्या के मकान में किराए पर रह रहे 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। बुधवार को सुबह कुछ लोंग झाड़ फूंक के लिए आए थे। कई बार बुलाने पर जबाब न मिलने पर उन लोगों ने रुम का शटर उठाया तो दंग रह गए। उसके शव से बदबू आ रही थी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना  पनियरा पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मुराद पुत्र तफीउल्लाह किराये का मकान पर लेकर झाड़-फूंक करता था। मृतक युवक के नाक से ब्लड आ रहा था। हाथ और पीठ काला पड़ गया था। बीते दो दिनों से वह‌ कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। शव से जब बदबू निकलने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया और बताया  कि मृतक गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रिगौली निवासी था। माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। परिजनों में कोई नहीं है। जमीन जायदाद सब बेच चुका था और इधर उधर घूम कर झाड़-फूंक करता था। 

बोले एसओ 
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

Published : 
  • 28 August 2024, 5:57 PM IST

Advertisement
Advertisement