

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव पश्चिम टोला में सनसनी फैल गई है। यहां एक युवक की अकाल मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव पश्चिम टोला में एक मकान के कमरे में मंगलवार की रात युवक का शव मिला है। सूचना पाकर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। इस घटना से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार को ग्रामसभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव के निवासी मृतक रूपेश शर्मा के पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था। बचपन से चाचा जर्नादन शर्मा ने ही उसकी देखभाल की। जब रूपेश बड़ा हुआ तो चाचा ने बराबर खेत व घर का हिस्सा बांट कर रूपेश को दे दिया था। मृतक रूपेश अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था।
जब नहीं खुला दरवाजा
जानकारी के मुताबिक मृतक रूपेश मजदूरी का काम करता था। अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी मजदूरी कर घर आया और खाना खाकर अपने कमरे को बंद कर सोने चला गया। सुबह काफी देर तक जब रूपेश का दरवाजा नहीं खुला तो चाचा ने उसे आवाज दी। काफी देर तक कमरे से कोई आवाज न आने पर चाचा ने छत से जाकर देखा तो वह हक्का बक्का रह गए।
घटना से क्षेत्र में सनसनी
कमरे में गमछे से कटरैन लगे पाइप में रूपेश का शरीर लटका था। चाचा जर्नादन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक रूपेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से जहां घर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि युवक ने घर का दरवाजा बन्द कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है।