महराजगंजः सिसवा बाजार में रेलवे ट्रैक पर मिला एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के गोरखपुर-नरकटियागंज प्रखंड के बीच स्थित अमडीहा के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 August 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच स्थित अमडीहा के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में लग गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच स्थित नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर के अमडीहा के पास स्थित रेलवे ट्रैक के बगल में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोठीभार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं  हो सकी थी। इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

Published : 
  • 6 August 2024, 6:59 PM IST