महराजगंजः मजदूरी करने निकले व्यक्ति का शव नहर में मिला, क्षेत्र में सनसनी

पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द निवासी घर से मजदूरी करने निकले व्यक्ति का शव पनियरा नहर चौराहे से धंगरहवा की ओर जा रही माइनर नहर में मिलने से सनसनी मच गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): पनियरा थाना (Paniara Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द (Gram Panchayat Rajoura Khurd) निवासी घर से मजदूरी करने निकले व्यक्ति का नगर पंचायत पनियरा स्थित नहर चौराहे से धंगरहवा की ओर जा रही माइनर नहर (Minor Canal) में शव मिलने से सनसनी मच गयी। नहर में शव (Deadbody) मिलने की सूचना पर मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शव का शिनाख्त (Identification) किया। 

जानें पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि शव रजौड़ा खुर्द के तेलिया टोला निवासी 46 वर्षीय उमेश पुत्र बसंत का है। परिजनों के मुताबिक़ वह आज मंगलवार की सुबह नौ बजे घर से पनियरा में मजदूरी करने के लिए निकला था और नहर के रास्ते पनियरा आ रहा था। इसी दौरान उसका शव नहर में पटरी के किनारे पर मिला जबकि उसकी साईकिल भी पानी में गिरी हुई थी।

माइनर नहर में सिर्फ घुटने तक ही पानी है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उसे बहुत पहले मिर्गी का दौरा आता था और दवा कराने के बाद ठीक हो गया था। जबकि इसके घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। सूचना पर मौके पर पहुंची पत्नी तारा का रो-रोकर बुरा हाल है।