महराजगंजः धानी बाजार के दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव के बाद संपन्न हुई मतगणना, जानें किसके सिर बंधा जीत का सेहरा

महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत बरगाहपुर व नौसागर ग्रामसभा में प्रधान के रिक्त पदों पर उपचुनाव के बाद आज मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 7:53 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): धानी ब्लाक अंतर्गत दो ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव के बाद आज गुरूवार को मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ग्रामसभा बरगाहपुर व ग्रामसभा नौसागर में प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों ने अलग-अलग तरीकों से जश्न मनाया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार धानी ब्लाक के बरगाहपुर से गीता यादव पत्नी कृष्णमुरारी यादव ने 128 मतों से अपनी जीत सुनिश्चित कराई। नौसागर ग्रामसभा में सरिता पत्नी अमर सिंह भारती ने 1016 वोट पाकर जीत का सेहरा पहना।

गीता यादव, बरगापुर ग्रामसभा

बता दें कि बरगाहपुर से मिट्ठू 620 वोट से आगे चल रहे थे कि अचानक गीता यादव को 748 मत प्राप्त हुए इस प्रकार गीता 128 वोटों से आगे रहीं।