महराजगंज: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बैलगाड़ी पर सवार हुए कांग्रेसी, जताया विरोध
लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
महराजगंज: लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों के विरोध में गुरुवार को जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर प्रदर्शन करते हुए जुलुस निकला। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता की अगुवाई में बैलगाड़ी निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें |
Petrol and Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश, उठाया ये कदम
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलोक प्रसाद ने कहा की बीजेपी की सरकार पूरी तरफ से फ्लॉप साबित हुई है। किसानों की रोज़मर्रा के प्रयोग में आने वाली चीज़ों के दाम बढ़ गए गए है। लोग बीजेपी सरकार के शासन काल में पूरी तरह से परेशान है।
यह भी पढ़ें |
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आया नया संकट, इमरान खान की उड़ी नींद
वही कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि इस बैलगाड़ी यात्रा का मकसद ये है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है और सरकार इस पर किसी भी तरह का कोई भी कदम नहीं उठा रही है। बढ़ती हुई मंहगाई की वजह से लोगो के पास अब इतने पैसे नहीं है कि वो अपनी वाहन में पेट्रोल या डीजल डला सके। इस दौरान विनोद सिंह,चंद्रजीत भारती,नौशाद, जग्गू ,रामकिशुन, जाहिर खान, विजय समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।